देश

Bharat Bandh Today Live: पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, भारत बंद से जयपुर में पसरा सन्नाटा, यूपी में बंद कराई गईं दुकानें

Bharat Bandh Live Updates: आरक्षण पर कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देना और उसे पलटने की वकालत करना है.

Bharat Bandh Updates: शांतिपूर्ण नहीं था विरोध प्रदर्शन- पटना डिप्टी एसपी

पटना के डिप्टी एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा, “यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन नहीं था, उन्होंने कानून-व्यवस्था अपने हाथ में ले ली. आम लोग यात्रा नहीं कर सके और हमने उन्हें (आंदोलनकारियों को) समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें समझ नहीं आया. उन्हें पीछे हटाने के लिए हमें हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.”

Bharat Bandh Updates: पटना में प्रदर्शनकारियों पर खूब चली लाठियां

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पटना में रैली निकाली गई और भारत बंद का समर्थन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की. हालांकि, कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई और उसने लाठीचार्ज कर दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है.

Bharat Bandh: भारत बंद पर क्या बोले जयंत चौधरी?

एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज देशव्यापी भारत बंद को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह चौधरी ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी, जिसके बाद कानून मंत्री ने भी संसद में इसे स्पष्ट किया. कैबिनेट ने भी अपनी राय स्पष्ट की है तो अब कुछ भी नहीं बचा है.”

Bharat Bandh 2024: यूपी में आगरा में लोगों का प्रदर्शन, बस्ती में बंद कराई गईं दुकानें

उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में भारत बंद का असर दिख रहा है. यहां आगरा में लोगों ने सड़कों पर उतरकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया है. अंबेडकरनगर में लोगों ने जिला मुख्यालय पर जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया है. देवरिया में सपा और बसपा समर्थक भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बस्‍ती में भारत बंद समर्थकों ने घूम-घूमकर शहर की दुकानें बंद कराई हैं.

Bharat Bandh Updates: बिहार में पटना-मुजफ्फरपुर में विरोध प्रदर्शन, पटना में लाठीचार्ज

बिहार में भी भारत बंद की वजह से सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कई जगहों पर सड़कों को ब्लॉक किया गया है. पटना में भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हैं. ऐसे ही मुजफ्फरपुर के विभिन्न चौक चौराहों पर विरोध प्रदर्शन हुआ है. आरक्षण को लेकर देशभर में जारी भारत बंद का असर भोजपुर में भी देखने को मिला है. यहां पर माले कार्यकर्ताओं का सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दरभंगा जंक्शन पर भीम आर्मी समेत कई पार्टियों ने प्रदर्शन किया. वहीं, पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया है.

Bharat Bandh: राजस्थान में भारत बंद से क्या हैं हालात?

राजस्थान के जोधपुर में भारत बंद का असर दिखना शुरू हो गया है. सुबह से ही कई संगठन सड़कों पर उतर आए. जोधपुर व जोधपुर ग्रामीण के सारे सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल, कोचिंग संस्थान तथा आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद हैं. कोटा में शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. टोंक में भी भारत बंद का असर दिख रहा है. यहां बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जयपुर में भी बाजारों में सन्नाटा पसरा है. अलवर में भारत बंद को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.

Bharat Bandh Updates: बीजेपी-आरएसएस पर बरसे कांग्रेस विधायक नितिन राउत

भारत बंद को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक और कांग्रेस के एससी विभाग के पूर्व अध्यक्ष नितिन राउत ने कहा, “जब देश में संविधान में बदलाव की भाषा बोली जा रही हो, जब केंद्र सरकार, बीजेपी और आरएसएस ने एससी-एसटी समुदाय के लिए ‘फूट डालो और राज करो’ की भूमिका निभाई हो. यह आरएसएस का छिपा हुआ एजेंडा था और यह सरकार उस एजेंडे को सामने लाने का प्रयास कर रही है, इसलिए ये भारत बंद बुलाया गया है.”

Bharat Bandh 2024: झारखंड में बस सेवाएं प्रभावित

झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के कई प्रमुख शहरों में बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं. भारत बंद की वजह से रांची से आने-जाने वाली बसों की सेवाओं पर असर दिखा है. बस स्टैंड पर कुछ ही लोग नजर आ रहे हैं.

Bharat Bandh 2024: बिहार में दिखा भारत बंद का असर

बिहार में भारत बंद का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. यहां पर नेशनल हाइवे को ब्लॉक किया गया है, जबकि राजधानी पटना की सड़कों पर भी प्रदर्शनकारी उतर आए हैं. भारत बंद को आरजेडी और एलजेपी (आर) जैसे क्षेत्रीय दलों ने भी समर्थन दिया है. इस वजह से बिहार में सबसे ज्यादा प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं.

Bharat Bandh: अधिकारों के साथ होगा खिलवाड़ तो जनता सड़कों पर उतरेगी- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारत बंद का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, “आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है. ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा. शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है.”

अखिलेश ने कहा, “बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करने वालों की मंशा सही होगी. सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा. जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं.”

Bharat Bandh 2024: बीएसपी ने किया भारत बंद का समर्थन

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने भारत बंद का समर्थन किया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, “बीएसपी का भारत बंद को समर्थन, क्योंकि बीजेपी व कांग्रेस आदि पार्टियों के आरक्षण विरोधी षडयंत्र एवं इसे निष्प्रभावी बनाकर अन्ततः खत्म करने की मिलीभगत के कारण 1 अगस्त 2024 को SC/ST के उपवर्गीकरण व इनमें क्रीमीलेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध लोगों में रोष व आक्रोश है.”

मायावती ने कहा, “इसको लेकर इन वर्गों के लोगों द्वारा आज ’भारत बंद’ के तहत सरकार को ज्ञापन देकर संविधान संशोधन के जरिए आरक्षण में हुए बदलाव को खत्म करने आदि की मांग की है. बंद को बिना किसी हिंसा के अनुशासित व शान्तिपूर्ण तरीके से किए जाने की अपील भी की गई है. एससी-एसटी के साथ ही ओबीसी समाज को भी आरक्षण का मिला संवैधानिक हक इन वर्गों के सच्चे मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के अनवरत संघर्ष का परिणाम है, जिसकी अनिवार्यता व संवेदनशीलता को बीजेपी, कांग्रेस व अन्य पार्टियां समझकर इसके साथ भी कोई खिलवाड़ न करें.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!