लोकसभा चुनाव 2024: इन 5 आंकड़ों की बिसात पर 370 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं नरेंद्र मोदी?
लोकसभा चुनाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 370 सीट जीतने के दावे से 2 सवाल उठ रहे हैं. पहला मोदी 370 सीट ही जीतने का दावा क्यों कर रहे हैं? दूसरा सवाल है 2024 चुनाव में बीजेपी की सीटें कहां-कहां बढ़ सकती हैं?
2024 लोकसभा चुनाव में क्या बीजेपी अपने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ सकती है? देशभर में यह चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में 370 सीट जीतने और तीसरी बार सत्ता में आने के दावे के बाद से शुरू हो गई है.
183में स्थापित भारतीय जनता पार्टी को 2019 में रिकॉर्ड 303 सीटों पर जीत मिली थी. तब गुजरात-राजस्थान समेत 8 राज्यों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था, जबकि मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सिर्फ एक सीट हारी थी.
ऐसे में अब नरेंद्र मोदी के 370 सीट जीतने के दावे से 2 सवाल उठ रहे हैं-
- नरेंद्र मोदी यह 370 सीट ही जीतने का दावा क्यों कर रहे हैं?
- 2024 चुनाव में बीजेपी की सीटें कहां-कहां बढ़ सकती हैं?
इस स्पेशल स्टोरी में इन दोनों सवालों के बारे में विस्तार से जानते हैं…
सीटों को लेकर मोदी ने लोकसभा में क्या कहा?
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ”देश का मिजाज (मूड ऑफ द नेशन) देखकर लग रहा है कि इस बार एनडीए गठबंधन को 400 से ज्यादा सीटें मिलेगी और बीजेपी को 370 सीटों पर जीत हासिल होगी.” प्रधानमंत्री ने इस दौरान लोकसभा में ‘अबकी बार, 400 पार’ के नारे भी लगाए.